गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी पहुंचे रुद्रप्रयाग, कहा- हर जिंदगी बचाना प्राथमिकता

रुद्रप्रयाग, 3 अगस्त . उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से हुई भारी अतिवृष्टि और आपदा में कई श्रद्धालु केदारनाथ धाम में अलग अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं. जिनका एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, रुद्रप्रयाग पुलिस सभी साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं.

केदारनाथ रुद्रप्रयाग से लगभग 7000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच पौडी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी रुद्रप्रयाग में आई आपदा का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचे. जहां उन्होंने रुद्रप्रयाग में भीमबली, लिंचोली, मनुकटिया, सहित केदारनाथ धाम और उसके आसपास चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली.

उन्होंने डीएम डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे से रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. वहीं आज मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया. सोनप्रयाग के निकट अतिवृष्टि-भूस्खलन के कारण बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. हमारा जिला एवं पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं स्थानीय निवासियों द्वारा बचाव कार्य जारी है.

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक बहुमूल्य जीवन की रक्षा हो. मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए श्रद्धालु एवं पर्यटकों को सुरक्षित निकाला जा सके. सरकार द्वारा सभी के भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा की प्राथमिकता से चिंता की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिले के अधिकारियों के साथ मौके पर चर्चा की और राहत कार्यों की जानकारी ली. बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो.

स्मिता/