गणपति विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से होगा संपन्न, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : एकनाथ शिंदे

Mumbai , 6 सितंबर . महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने Saturday को गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी.

उन्होंने गणेश चतुर्थी के दौरान सभी गणेश भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भक्ति, उत्साह और एकता का प्रतीक है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से प्रदेश की जनता सुख, समृद्धि और अच्छे दिन देखेगी.

गणपति विसर्जन के अवसर पर उपChief Minister ने कहा कि यह प्रक्रिया भावपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी. उन्होंने भक्तों को आश्वासन दिया कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमारी कोशिश है कि सभी भक्त बप्पा का विसर्जन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ करें. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. मैं कामना करता हूं कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद सभी लोगों पर बना रहे.”

शिंदे ने गणेशोत्सव को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह त्योहार समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है. उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें और विसर्जन के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें.

उप Chief Minister एकनाथ शिंदे ने महायुती सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार श्रेय की लड़ाई में विश्वास नहीं रखती. मराठा और ओबीसी समाज को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पिछले ढाई वर्षों में महायुती सरकार के कार्यों को जनता ने सराहा है.

शिंदे ने कहा, “मैं और देवेंद्र फडणवीस एक टीम के रूप में मिलकर काम कर रहे हैं. हमने दूसरी जीत की शुरुआत कर दी है और आगे भी यही गति बरकरार रहेगी.”

उन्होंने आगे कहा कि महायुती सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य का विकास और गरीब जनता की सहायता करना है.

एकेएस/जीकेटी