‘विकास की गंगा बह रही है’, पीएम मोदी के आगमन से पहले बोले लोग

बेगूसराय, 21 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह औंटा और मिथिला के प्रवेश द्वार सिमरिया धाम (बेगूसराय) के बीच नवनिर्मित सिक्स-लेन पुल का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान Chief Minister नीतीश कुमार सहित बिहार Government में तमाम मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम बनाने वाले इस नए महासेतु के निर्माण से बिहार में यातायात सुगमता एवं विकास को नई ऊंचाई मिलेगी. इस पुल के निर्माण से बेगूसराय से Patna आने-जाने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. घंटों का सफर चंद मिनटों में पूरा हो जाएगा.

इस पुल के उद्घाटन को लेकर ने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की.

चंदन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जब भी आते हैं, बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सौगात लाते हैं. इस पुल के उद्घाटन से जनता को काफी सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि पहले एक पुल के रहने से काफी समस्या होती थी. जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. 10 मिनट का रास्ता पार करने में दो घंटे का समय लगता था. अब हम डेढ़ घंटे में Patna पहुंच जाते हैं. इस क्षेत्र के लिए यह पुल विकास की नई गाथा लिख रहा है. पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है.

नीलेश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा हो रहा है, अब यात्रा सुगम होगी. एक घंटे का सफर 10 मिनट में पूरा हो रहा है. Patna जाने में तीन से चार घंटे लगते थे, अब डेढ घंटे लग रहे हैं. यह पीएम मोदी की ओर से बिहार के लोगों के लिए सौगात है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की Government ने सड़क, बिजली, पानी के लिए काफी काम किया है. पूर्व की Governmentों से तुलना की जाए तो जमीन-आकाश का अंतर है. नीतीश कुमार की Government में अपराध कम हुआ है. जनता नीतीश Government से काफी खुश है.

बेगूसराय के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि इस पुल के शुरू होने से यात्रा काफी सरल हो गई है. अब जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है. पहले एक पुल के कारण जाम की समस्या रहती थी, जिससे Patna जाने में 2 से 3 घंटे का समय लगता था. डबल इंजन Government के नेतृत्व में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है.

डीकेएम/एबीएम