लोहरदगा, 14 जनवरी . झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर मंगलवार को दिनदहाड़े गैंगवार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मारे गए युवक की पहचान सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. रांची में करीब पंद्रह दिन पहले पंडरा में 13 लाख रुपए के लूटकांड में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि सुभाष जायसवाल मंगलवार को अपने एक साथी के साथ अपाचे बाइक पर कुड़ू बस स्टैंड पहुंचा था. दोनों ने बस एजेंट संतु पासवान की हत्या करने के इरादे से गोली चलाई. संतु पासवान बचने के लिए भाग गया. फायरिंग की आवाज से बस स्टैंड में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच एक दूसरे आपराधिक गिरोह के बदमाश ने सुभाष जायसवाल पर जवाबी फायरिंग की. गोली सुभाष के सिर पर लगी. वह मौके पर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी भाग खड़ा हुआ.
फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल हालत में सुभाष को स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से उसे रिम्स रांची के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जिस बस एजेंट संतु पासवान पर सुभाष ने फायरिंग की थी, उसके भाई की कुछ समय पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान एनामुल अंसारी के रूप में हुई है. एनामुल भी पूर्व में कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. उस पर कुड़ू के पूर्व अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. बहरहाल, पूरे मामले में हर एंगल से तहकीकात की जा रही है. जिले के वरीय अफसर भी घटना की जानकारी मिलने के बाद कुड़ू पहुंचे हैं.
झारखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग इलाकों में हुई आपराधिक वारदातों में चार लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. सोमवार को बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी के स्टाफ पिंटू कुमार नायक, सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में स्टूडियो संचालक दिलीप कुमार गोराई और साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान होली कोड़ा की हत्या कर दी गई थी.
–
एसएनसी/एबीएम