Mumbai , 25 अगस्त . इस साल भी Mumbai में गणपति उत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और शहरभर में होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए Mumbai Police ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Police इस बार पहले से कहीं अधिक सतर्क और हाई अलर्ट नजर आ रही है.
Mumbai Police के संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस बार 18,000 से अधिक Policeकर्मी पूरे शहर में तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही 11,000 से अधिक सार्वजनिक गणेश मंडलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
इतना ही नहीं, शहर भर में 11,000 से ज्यादा cctv कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे हर कोने पर नजर रखी जाएगी. महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. Police का महिला दस्ता भी तैनात रहेगा, ताकि महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो.
सुरक्षा के लिहाज से एसआरएफ, क्यूआरटी और आरएएफ जैसे विशेष बलों की तैनाती भी की जा रही है. इसके अलावा, दंगा नियंत्रण Police और होमगार्ड को भी सक्रिय ड्यूटी पर लगाया जाएगा.
Mumbai Police आयुक्त देवेन भारती और संयुक्त Police आयुक्त सत्यनारायण चौधरी स्वयं बंदोबस्त की लगातार निगरानी कर रहे हैं. दोनों अधिकारी गणेशोत्सव को लेकर कई उच्चस्तरीय बैठकें भी कर चुके हैं.
Mumbai के सबसे लोकप्रिय गणपति मंडल ‘लालबागचा राजा’ की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां 600 से ज्यादा Policeकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें महिला Police, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, एटीएस, क्राइम ब्रांच समेत अन्य सुरक्षा विभाग शामिल हैं.
लालबाग इलाके में 3 से 4 डीसीपी स्तर के अधिकारी भी विशेष रूप से तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, पूरे इलाके की निगरानी के लिए लगभग आधा दर्जन ड्रोन लगाए जाएंगे. यातायात नियंत्रण के लिए भी 600 Policeकर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि दर्शनार्थियों को कोई परेशानी न हो.
Mumbai Police का कहना है कि इस बार का गणेश उत्सव पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे Police का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी Police स्टेशन को दें.
–
वीकेयू/एबीएम