गणेश नाईक ने ठाणे में ‘जनता दरबार’ आयोजित किया, कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, 24 फरवरी . भाजपा नेता और वन मंत्री गणेश नाईक ने सोमवार को ठाणे में ‘जनता दरबार’ (जन सुनवाई) आयोजित किया. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को से बातचीत के दौरान मंत्री गणेश नाईक द्वारा जनता दरबार आयोजित करने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी.

हर्षवर्धन सपकाल ने मंत्री गणेश नाईक द्वारा जनता दरबार आयोजित करने के मुद्दे पर कहा, “महाराष्ट्र में आए दिन ये खेल चलने वाला है. विचारधारा से परे, सिर्फ सत्ता ही इनका मकसद है. इसलिए, हम महाराष्ट्र में रोजाना इस सत्ता के खेल को देखेंगे.”

संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाषण माफिया कहा है. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने क्या कहा मुझे मालूम नहीं है.

शिवसेना नेता और विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोहे की ओर से शिवसेना (यूबीटी) पार्टी में पद के लिए मर्सिडीज भेंट करने की रिवायत पर कहा कि साहित्य सम्मेलन, जहां नीलम गोहे ने बात कही है वो जगह इस प्रकार की ओछी टिप्पणी करने के लिए नहीं है.

बता दें कि ठाणे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र है. क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से भाजपा और शिवसेना के बीच मतभेदों की चर्चा हो रही है. भाजपा नाइक ने इस दौरान महायुति गठबंधन में किसी प्रकार की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कहा कि राजनीति में नेतृत्व समय के साथ बदलता है और यह जनता की स्वीकृति पर तय होता है.

एफजेड/