Mumbai , 20 अगस्त . बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर प्रतीक गांधी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच प्रतीक ने पीरियड ड्रामा प्रोजेक्ट के प्रति गहरे लगाव को साझा किया.
‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’, ‘फुले’, ‘सारे जहां से अच्छा’ में काम कर छाए प्रतीक ने कहा कि भारत की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत उन्हें ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित करती है. प्रतीक की अपकमिंग सीरीज ‘गांधी’ भी रिलीज को तैयार है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में प्रतीक ने कहा, “मैंने थिएटर में भी ऐसी कहानियों पर काम किया है. हमारी ऐतिहासिक विरासत इतनी शक्तिशाली है कि इसमें अनगिनत कहानियां छिपी हैं. इन कहानियों को पर्दे पर उतारना रोमांचक है. जब हमें ऐसा मौका मिल रहा है, तो इसे क्यों छोड़ें? इन्हें पर्दे पर उतारना शानदार है.”
उन्होंने बताया कि पीरियड ड्रामा की लोकप्रियता की बड़ी वजह ये भी है कि ये दर्शकों को पुराने समय की घटनाओं को नए अंदाज में देखने का मौका देती है, जिससे वे इतिहास के झरोखे में झांक सकते हैं.
उन्होंने आगे बताया, “ये कहानियां हमें उस दौर की गंभीरता और भावनाओं को समझने में मदद करती हैं, जो आज की तेज रफ्तार जिंदगी में कम होती जा रही है.”
‘सारे जहां से अच्छा’ एक जासूसी थ्रिलर है, जो 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें प्रतीक गांधी ने रॉ एजेंट विष्णु शंकर की भूमिका निभाई है, जो पाकिस्तान में एक खतरनाक मिशन पर है. यह सीरीज भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के बीच तनावपूर्ण जासूसी माहौल को रोमांचक अंदाज में पेश करती है.
सुमित पुरोहित के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी को गौरव शुक्ला ने तैयार किया है. इसमें प्रतीक गांधी के साथ अभिनेता सनी हिंदुजा, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे सितारे भी हैं. यह नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त को रिलीज हो चुकी है.
प्रतीक की अपकमिंग सीरीज ‘गांधी’ एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. यह रामचंद्र गुहा की किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द ईयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है. तीन सीजनों में बनने वाली इस सीरीज का पहला सीजन गांधी के शुरुआती जीवन, भारत में उनकी युवावस्था, लंदन में कानून की पढ़ाई और दक्षिण अफ्रीका में 23 साल के अनुभवों को दिखाएगा.
‘गांधी’ का प्रीमियर 17 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा.
–
एमटी/एएस