गांदरबल आतंकवादी हमला: बिहार के मजदूरों की हत्या पर बोले विजय सिन्हा ‘कठोर कार्रवाई होगी’

पटना, 21 अक्टूबर . बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में मजदूरों की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और किसी भी परिस्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी मानसिकता के लोग इस तरह का काम कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इन सभी मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आतंकवादी बौखलाकर आक्रमण कर रहे हैं.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर सात हो गई. इस हमले में एक घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला रविवार को गगनगीर इलाके में मजदूरों के कैंप पर हुआ था, जिसमें सात लोगों की जान चली गई. मारे गए श्रमिक गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बन रहे टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे.

मारे गए लोगों के नाम फहीम नासिर (सुरक्षा प्रबंधक, बिहार), अंगिल शुक्ला (मैकेनिकल मैनेजर, मध्य प्रदेश), मोहम्मद हनीफ (बिहार), डॉ. शहनवाज (बडगाम, कश्मीर), कलीम (बिहार), शशि अब्रोल (डिज़ाइनर, जम्मू) और गुरमीत सिंह (रिगर, गुरदासपुर, पंजाब) है.

घायलों का श्रीनगर के सुपर स्पेशलिटी एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया. यह हमला रविवार रात 8:15 बजे हुआ था.

यह हमला उन निर्दोष लोगों पर किया गया, जो एक महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहे थे, जिससे सोनमर्ग हर मौसम में खुला रहेगा और इससे सैकड़ों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. इस कायरतापूर्ण हमले की व्यापक रूप से निंदा हो रही है.

एससीएच/केआर