जोधपुर, 23 अगस्त . Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत Saturday को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister ने जोधपुर-दिल्ली वंदे India ट्रेन की सौगात मिलने पर Prime Minister Narendra Modi और रेल मंत्री का आभार जताया.
Union Minister ने कहा कि जोधपुर और दिल्ली के बीच वंदे India एक्सप्रेस की लंबे समय से मांग थी. यह न केवल जोधपुर-दिल्ली बल्कि जोधपुर और jaipur के बीच बेहतर और तेज कनेक्टिविटी के लिए भी फायदेमंद होगी. Prime Minister मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मेरे अनुरोध और जोधपुर निवासियों की आवाज को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम हो रहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट का भी विकास हो रहा है. इस साल के अंत तक इस सौगात को भी जनता को समर्पित कर दिया जाएगा, और एयर कनेक्टिविटी में भी बढ़ोतरी होगी.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित दौरे को लेकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पश्चिमी Rajasthan की धरती पर रक्षा मंत्री आ रहे हैं. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. रक्षा मंत्री के आगमन पर हम सभी में नई ऊर्जा और स्पंदन का प्रभाव होगा.
उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन बिल Lok Sabha और राज्यसभा में पेश किया गया है. हमारा उद्देश्य है कि इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की जाए. गहनता से चर्चा के साथ में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) को भेजा गया है. इसमें 21 सदस्य Lok Sabha और 10 सदस्य राज्यसभा के होंगे. ऐसा तय किया गया है कि अगले संसद सत्र के समय में दूसरे सप्ताह से पहले इसकी रिपोर्ट प्रकाशित हो जाए और सदन के पटल पर रखी जाए ताकि इसे अगले सेशन में ही पारित करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य रहा है कि राजनीति, Political पार्टी और गवर्नेंस में सुचिता आनी चाहिए. मैं यह मानता हूं कि निश्चित तौर पर इसके चलते हुए Political क्षेत्र में भी सुचिता का स्तर और बढ़ेगा.
Union Minister ने 30 दिन से अधिक की न्यायिक हिरासत के बाद Prime Minister, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की स्वत: बर्खास्तगी के संविधान संशोधन बिल के विपक्ष के विरोध पर कहा कि जिन लोगों को डर है, वे लोग विरोध कर रहे हैं. जिन लोगों ने ऐसे काम किए हैं, उनको चिंता और भय होना स्वाभाविक है. आज इस परिपक्व होते हुए लोकतंत्र में यह आवश्यक है.
उपPresident चुनाव में ‘दक्षिण बनाम दक्षिण’ को लेकर उन्होंने कहा कि उपPresident चुनाव को क्षेत्रवाद में बांटकर कांग्रेस पार्टी ने देश को कमजोर किया है. मुझे लगता है इसे क्षेत्रवाद के रूप में देखने की बजाय विचार और व्यक्तित्व को केंद्र में रखकर देखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्ण जीवन भर विचारधारा के साथ खड़े रहे हैं और उन्होंने राष्ट्र सेवा का कार्य किया है. भारतीय जनता पार्टी के एनडीए उम्मीदवार होने के नाते उनकी जीत सुनिश्चित है.
–
एएसएच/केआर