दूसरे देशों से भारत के संबंध बिगाड़ने के लिए कुछ लोग कर रहे सुनियोजित प्रयास : गजेंद्र शेखावत

उज्जैन, 26 फरवरी . केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि अमेरिका से अनधिकृत तौर पर वहां पहुंचने वाले भारतीयों को वापस भेजे जाने के बाद कुछ लोग सुनियोजित तरीके से दूसरे देशों से भारत के संबंध बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री शेखावत बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर यहां उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

दर्शन के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “भारत 140 करोड़ लोगों की शक्ति के आधार पर विकसित हो रहा है. समृद्धशाली देश है हमारा. जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उनके मान को बनाए रखते हुए देश की खुशहाली के लिए बाबा से प्रार्थना की है. उनके सपनों को पूरा करने के प्रयास जारी हैं.”

अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजने के आरोपों पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी देशों के अपने नियम होते हैं. जो भी अनधिकृत रूप से किसी देश में प्रवेश करता है, उस देश की सत्ता नियमों के आधार पर फैसला लेती है. जो अधिकृत तौर पर गए हैं, उनको वहां कोई दिक्कत नहीं है. जिन लोगों के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है, उनके साथ ऐसा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अन्य देशों के साथ भारत के संबंध बिगाड़ने के लिए सुनियोजित तरीके से चेष्टा कर रहे हैं.

महाकुंभ को लेकर विभिन्न नेताओं और दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी के जाने अथवा न जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. महाकुंभ में अनुमान था कि 40 से 45 करोड़ लोग स्नान करने आएंगे, लेकिन वहां 65 करोड़ लोग पहुंचे, यह आबादी कई देशों से कहीं ज्यादा है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आए थे और उसके बाद उज्जैन पहुंचे.

एसएनपी/एकेजे