नई दिल्ली : डकैती का मुख्य आरोपी गगन गिरफ्तार, 15 लाख रुपए बरामद

New Delhi, 14 सितंबर . दिल्ली Police ने डकैती के मामले को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी गगन को गिरफ्तार किया है. Police ने आरोपी के पास से लूटी गई 15 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है. इस घटना में शिकायतकर्ता से 60 लाख रुपए की लूट हुई थी.

Police को सूचना मिली थी कि 8 सितंबर को प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई है. शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपने सहकर्मी के साथ 60 लाख रुपए लेकर स्कूटी से जा रहे थे, तभी धोबी घाट, करोल बाग के पास चार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया और नकदी लेकर फरार हो गए थे. मामले की सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया था.

Police अधिकारी ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया.

टीम ने रास्ते के करीब 100 cctv कैमरों की जांच की, जिसमें आरोपी भागते हुए दिखाई दिए. इसके बाद टीम ने जांच शुरू की और रास्तों की पड़ताल की.

Police को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गगन लगातार अपनी जगह बदल रहा था. Police ने उसे दिल्ली से लेकर मथुरा, आगरा, झांसी (उत्तर प्रदेश), ग्वालियर और ओरछा (Madhya Pradesh) तक ट्रैक किया. लंबी खोज के बाद उसे आनंद पर्वत, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने फाइनेंसर दोस्त साहिब उर्फ ​​रफ्तार की विलासिता भरी जिंदगी से प्रभावित था. साहिब ने ही डकैती की योजना बताई. वह शिकायतकर्ता की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था.

इसके बाद गगन ने साहिब से अपने साथियों, रिक्की, नॉडी, निखिल और सुनील को मिलवाया. इन सभी ने मिलकर डकैती को अंजाम दिया.

लूट के बाद साहिब ने गगन को उसके हिस्से के 15 लाख रुपए दिए, जबकि बाकी आरोपी फरार हो गए. Police ने गगन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार आरोपियों और लूटी गई शेष राशि की तलाश जारी है.

एसएके/एबीएम