दिल्ली चुनाव : भाजपा की जीत पर गडकरी, मनोहर लाल, डॉ. अरविंद शर्मा ने जनता का आभार जताया

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की अभूतपूर्व सफलता को लेकर केंद्रीय नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल और डॉ. अरविंद शर्मा ने भाजपा की जीत पर जनता का आभार जताया.

जयपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व सफलता दी है. उन्होंने विश्वास जताया कि अब दिल्ली में ‘डबल इंजन’ की सरकार के तहत विकास कार्य तेजी से होंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली प्रदूषण मुक्त बनेगा और यह दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनेगा. भाजपा दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेगी.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत हुई है. उन्होंने इस जीत को पार्टी के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता बताते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 11 साल का शासन समाप्त हो चुका है. जनता ने इस बार भाजपा को जीत दिलाई है और यह संदेश देशभर में गया है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने कहा कि वह राजनीति में झूठ बोलते हैं और दूसरों पर अनर्गल आरोप लगाते हैं. उन्होंने विशेष रूप से केजरीवाल की हरियाणा के बारे में की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी और इसे ‘घटिया राजनीति’ बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली की जनता का अपमान किया है और इस बात को दिल्ली की जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है.

रोहतक में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मां यमुना ने केजरीवाल की पुकार सुनी. खुद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह यमुना की सफाई नहीं कर पाए तो वोट मत देना. अब यमुना ने उनकी मनोकामना पूरी कर दी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की जीत है, वहीं केजरीवाल के झूठ और भ्रष्टाचार की हार है.

पीएसके/एएस