Ahmedabad, 4 अक्टूबर . India ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध Narendra Modi स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पारी और 140 रन से अपने नाम किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार छाप छोड़ी.
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 40 रन देकर 4 विकेट लिए. अगली पारी में सिराज ने 11 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. निरंतर लाइन-लेंथ बनाए रखने में माहिर सिराज ने विपक्षी टीम को इस मुकाबले में काफी परेशान किया है.
मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, “बहुत खुशी हो रही है. हमने बल्ले और गेंद, दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी पारी में विकेट धीमा था, गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और मुझे लगा जैसे मैं यहां 5 विकेट ले लूंगा. बल्लेबाजी अच्छी थी. सभी खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली है. केएल राहुल इंग्लैंड दौरे से ही रन बना रहे हैं. शुभमन गिल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बाकी खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में हैं.”
मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अपना ही फैसला भारी पड़ गया. यह टीम 44.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई. इस पारी में India की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि जसप्रीत बुमराह के हाथ 3 सफलताएं लगी.
इसके जवाब में India ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित करते हुए 286 रन की शानदार बढ़त हासिल की.
टीम इंडिया के लिए इस पारी में केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) ने शतकीय पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 50 रन बनाए. इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोस्टन चेज ने 2 विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में भी पिछली गलतियों से सबक लेकर नहीं उतरी. यह टीम सिर्फ 45.1 ओवरों का ही सामना कर सकी. India की तरफ से इस मैच में रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि सिराज ने 3 विकेट चटकाए.
India और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों में 17 बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की गई है. 20वीं सदी में वेस्टइंडीज 9 मौकों पर विजेता रहा है, जबकि India ने 21वीं सदी में 8 मौकों पर जीत हासिल की है. अब दोनों देश 10 अक्टूबर से दिल्ली में सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेलेंगे.
–
आरएसजी/एएस