जी20 : पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात, मुस्कुराते हुए की एक-दूसरे को नमस्ते और पूछे हालचाल

जोहान्सबर्ग, 22 नवंबर . India के Prime Minister Narendra Modi जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही दक्षिण अफ्रीका के President सिरिल रामफोसा ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं समिट में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और Prime Minister मोदी की मुलाकात हुई.

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए नमस्ते किया और हाथ मिलाया. बीते कुछ सालों में भारत-इटली की दोस्ती काफी मजबूत हुई है. इससे पहले पीएम मोदी ने जून 2025 में भी कनाडा के कनानास्किस में आयोजित हुए 51वें जी7 समिट के दौरान इटली की Prime Minister से मुलाकात की थी. यहां दोनों नेताओं ने India और इटली के बीच सहयोग और संबंध को मजबूत बनाने का वादा किया था.

बता दें, सितंबर में पीएम मोदी ने इटली की Prime Minister को एक असाधारण राजनेता बताया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी को “मन की बात,” या दिल से निकले विचार बताया था.

दरअसल, इटली की पीएम मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी का नाम ‘आई एम जॉर्जिया’ है. इस किताब की प्रस्तावना में पीएम मोदी ने India और इटली के बीच मजबूत संबंधों पर बल दिया, जो “साझी सांस्कृतिक सोच- विरासत का संरक्षण, समुदाय की शक्ति और एक प्रेरणा के रूप में नारीत्व का उत्सव” पर आधारित है.

वहीं पीएम मेलोनी ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच रिश्ता अभी भी काफी मजबूत है.

इटैलियन न्यूज एजेंसी एडनक्रोनोस के मुताबिक, मेलोनी ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi, जिनका मैं बहुत सम्मान करती हूं, ने ‘आई एम जॉर्जिया’ किताब के इंडियन एडिशन के प्रीफेस में जो शब्द कहे हैं, उन्होंने मुझे गहराई से प्रभावित किया है. ये शब्द मेरा सम्मान करते हैं. ये ऐसी भावनाएं हैं जिनका मैं पूरे दिल से इज्जत करती हूं, और ये हमारे देशों के बीच मजबूत रिश्ते को दिखाते हैं.”

वहीं, इटली की Prime Minister ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा की थी. पीएम मोदी ने मेलोनी की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया था और भारत-इटली रिश्तों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई थी.

पीएम मोदी ने 10 सितंबर को मेलोनी के साथ टेलीफोन पर बात की और दोनों नेताओं ने भारत-इटली स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और गहरा करने के अपने कमिटमेंट को दोहराया. मेलोनी ने 2026 में India द्वारा होस्ट किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए समर्थन जताया.

केके/एएस