बूथों पर महिला मतदाताओं की भरी मौजूदगी बदलते बिहार की खूबसूरत तस्वीर: शांभवी चौधरी

Patna, 6 नवंबर . लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने Thursday को दावा किया है कि बिहार में 121 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में माहौल एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में है. मुझे विश्वास है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की Government बनेगी.

से बातचीत में सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि मतदान का अधिकार संवैधानिक तौर पर सभी के लिए बराबर है. यह निर्णय लेने का दिन है.

मैं सभी से विनम्रतापूर्वक आग्रह करती हूं कि वे घरों से निकलें और अपना वोट डालें. आप किसे वोट देते हैं, यह आपका फैसला है, लेकिन यह आवश्यक है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि जिस पार्टी की विचारधारा का आप समर्थन करते हैं, वह जीत जाए.

उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण इलाकों से अच्छी तस्वीर सामने आई है. ग्रामीण इलाकों में इस बार बूथों पर महिला मतदाता ज्यादा दिख रही हैं, जो बदलते बिहार की एक खूबसूरत तस्वीर है. मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए Government पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी.

वहीं बिहार Government में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अच्छी बात है, एनडीए के पक्ष में हवा है. यह बिहार की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी तरह से जंगलराज की वापसी न हो. मतदाता जात-पात से हटकर एनडीए के पक्ष में वोट कर रहे हैं. मैं खुद परिवार के साथ वोट कर रहा हूं, और जनता से अपील करता हूं कि वो भी वोट करे.

अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब आशीर्वाद दे रही हैं, लेकिन तब तेजप्रताप यादव को अपमानित कर पार्टी और परिवार से बाहर क्यों निकाला, तब निकालना नहीं चाहिए था. अब चाहते हैं कि वह जीत भी जाएं, ये दोनों बात साथ नहीं हो सकतीं.

तेजस्वी यादव के घोषणा पर उन्होंने कहा कि देखिए वहजान रहे हैं कि Government तो उनकी आने वाली है नहीं. अब वह दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान चांद दिलाने की बात करेंगे. रोजगार के मुद्दे पर जब उनसे सवाल होने लगे तो जवाब नहीं दे रहे हैं.

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें गंभीरता से कोई नहीं ले रहा है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार जो कहते हैं तो उसका कुछ वजन होता है. राहुल ने अभी सेना का अपमान किया था. अशोक चौधरी ने कहा कांग्रेस की Government वर्षों तक थी, तब बदलाव लाते. पिछड़ों, अतिपिछड़ों की बात करते हैं तो उन्हें इतिहास के पन्नों को पलटने की जरूरत है.

एसआईआर प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि हो रही है. जो डबल मतदाता हैं, उनके नाम काटे जाने चाहिए. एक मतदाता को एक ही वोट देने का अधिकार है.

डीकेएम/वीसी