गुजरात: राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखी भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत

एकता नगर, 30 अक्‍टूबर . लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर Gujarat के एकता नगर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड भी निकाली जाएगी.

एकता परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र Police बलों बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान कदमताल करते नजर आए. इसके अलावा देश के कई राज्यों की Police फोर्स के मार्चिंग दस्ते भी परेड में शामिल हुए. परेड के दौरान एकता की थीम पर एनडीआरएफ, एनएसजी समेत जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, Maharashtra, Gujarat समेत कई राज्यों की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली झांकियां भी निकाली गईं. 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के अवसर पर Prime Minister Narendra Modi विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. Gujarat Government ने इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सीईओ अमित अरोरा ने बताया कि इस बार बड़े स्‍वरूप में एकता दिवस की परेड की जा रही है, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी के जवान नजर आएंगे. सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां किया गया है.

एक India श्रेष्ठ India की भावना को प्रदर्शित करने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर से लोग एकता नगर पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय एकता दिवस पर Gujarat का एकता नगर देश की शक्ति और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एकता नगर में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक India पर्व भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.

राष्ट्रीय एकता दिवस के इस भव्य आयोजन का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को सम्मान देना है.

एएसएच/डीकेपी