जम्मू-कश्मीर में लोगों के वोटिंग करने से निराश आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया : नीरज कुमार

पटना, 21 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में कामगारों पर हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई. जनता दल (यूनाइटेड) प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को घटना की निंदा की.

नीरज कुमार ने से कहा, “जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है. यहां लंबे समय के बाद लोगों को लोकतंत्र के तहत वोट देने का अधिकार दिया गया है. जनता ने आतंकी संगठनों की बात को दरकिनार कर दिया. इसकी वजह से आतंकी संगठनों ने हताशा और निराशा में यह कायरतापूर्ण काम किया है. लेकिन यह 140 करोड़ लोगों का देश है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सैन्य शक्ति ऐसी है कि कोई भी आतंकवादी हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकता. अगर हम पर हमला होता है तो हम आतंकवादी घटना में शामिल लोगों को कानून के तहत जमींदोज कर देंगे.”

झारखंड विधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव की नाराजगी पर उन्होंने कहा, “यह महागठबंधन का अंदरूनी मामला है. हालांकि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन कल मनोज झा ने अपने प्रेस बयान में कहा कि “कुछ लोग लुका-छिपी का खेल खेलते हैं”. झारखंड मुक्ति मोर्चा हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां यह खेल रही हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि दोनों घटक दलों के साथ-साथ राजद को भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में लुका-छिपी का खेल कौन खेल रहा है. उसका भी नाम साफ हो जाना चाहिए. हार-जीत से राज्य में कुछ सीटों का आधार बन जाता है. अगर कोई व्यक्ति जेल में लंबे समय तक रहता है, तो राजनीति में उसकी दावेदारी थोड़ी बहुत जातिगत होती है, यह उनका अंदरूनी मामला है.

पीएसएम/एकेजे