शारदा सिन्हा से जाकिर हुसैन तक, साल 2024 में इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली, 23 दिसंबर . साल 2024 को खत्म होने में बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. नया साल नई ताजगी और नई शुरुआत के साथ दस्तक देने को तैयार है. हालांकि, कई गम हैं, जो कभी भर नहीं पाएंगे. इस साल मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस सूची में जाकिर हुसैन से लेकर शारदा सिन्हा तक का नाम शामिल है, जिन्हें हमने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

जाकिर हुसैन: दुनिया को अलविदा कहने वाले सितारों की लिस्ट में तबला के महान कलाकार और ‘उस्ताद’ जाकिर हुसैन का नाम शामिल है. फेफड़े की खतरनाक बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जंग लड़ रहे उस्ताद ने 73 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. उस्ताद का 15 दिसंबर को निधन हो गया था. हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

शारदा सिन्हा: छठ गीतों को एक नया आयाम देने वाली अभिनेत्री शारदा सिन्हा ने 5 नवंबर को आखिरी सांस ली. मल्टीपल मायलोमा (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) से जंग लड़ रही बिहार की स्वर कोकिला ने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिन्हा का नई दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था.

रोहित बल: इस साल दुनिया को अलविदा कह देने वाले सितारों की सूची में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का नाम शामिल है. बल ने 1 नवंबर को अंतिम सांस ली. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिस वजह से उनका निधन हो गया. उन्हें साउथ दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रोहित बल 63 वर्ष के थे.

बिजली रमेश: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बिजली रमेश का 26 अगस्त को निधन हो गया था. लीवर फेल होने की वजह से उन्होंने 46 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया.

उस्ताद राशिद खान: भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का 55 वर्ष की आयु में 9 जनवरी को निधन हो गया था. कैंसर से पीड़ित उस्ताद का कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

ऋतुराज सिंह: टीवी जगत के मशहूर अभिनेता ऋतुराज सिंह का 20 फरवरी को 59 साल की उम्र में निधन हो गया था. अभिनेता अपने मुंबई स्थित घर में थे, जहां देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका.

गणेशन महादेवन: तमिल फिल्मों और टीवी शोज में बेहतरीन काम कर लोकप्रिय हुए अभिनेता का 9 नवंबर को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे अभिनेता का चेन्नई स्थित आवास पर इलाज चल रहा था.

पंकज उधास: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में 26 फरवरी को निधन हो गया. वह पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे.

अतुल परचुरे: मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में 14 अक्टूबर को निधन हो गया. स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अभिनेता मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे.

विकास सेठी: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विकास सेठी का 8 सितंबर को नासिक में 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा था.

सुहानी भटनागर: आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सुहानी भटनागर का 19 वर्ष की आयु में 16 फरवरी को निधन हो गया. अभिनेत्री की डर्मेटोमायोसाइटिस से निधन हो गया. (डर्मेटोमायोसाइटिस एक रेयर बीमारी है, जिसमें मांसपेशियों में सूजन पड़ जाती है और त्वचा में चकत्ते पड़ जाते हैं).

डॉली सोही: सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ रही टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री डॉली सोही का 8 मार्च को 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

एमटी/एएस