![]()
Mumbai , 14 नवंबर . India के पहले Prime Minister पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर Actor और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, नेहा धूपिया समेत अन्य एक्टर्स ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं.
हर साल 14 नवंबर को पूरे देश में बच्चों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी को याद करते हुए यह दिन उत्साह से मनाया जाता है. रवि किशन ने बच्चों को social media के जरिए शुभकामनाएं दी.
रवि किशन ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बच्चों को राष्ट्र निर्माण का भविष्य बताया. उन्होंने लिखा, “राष्ट्र निर्माण के भविष्य, हमारे प्यारे बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हर बच्चे के भीतर अनोखी प्रतिभा और सपनों की एक पूरी दुनिया बसती है. जरूरत है सिर्फ उन्हें अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पंख और हौसले की. आइए, मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का रास्ता बनाते हैं और उनकी कहानियों को नई ऊंचाइयां देते हैं.”
Actress नेहा धूपिया ने बच्चों के साथ की एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक पुराना सोफा था, जिसे बच्चों ने रंग लगाकर नया और सुंदर बना दिया. इससे घर में बहुत खुशी आई. किसने सोचा था कि एक पुराना सोफा हमें इतनी खुशी देगा? बस थोड़ा रंग, बच्चों के छोटे हाथ और ढेर सारी खुशियां… हमने सिर्फ सोफा नहीं, बल्कि पुरानी यादों को भी नया और खूबसूरत रूप दे दिया. जब बच्चे कुछ बनाते हैं, तो साधारण चीजें भी कला का शानदार नमूना बन जाती हैं. यह सोफा अब बचत, क्रिएटिविटी और नई शुरुआत का प्रतीक बन चुका है. यह हमारे साथ जीवन भर रहेगा! हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे.”
Actress शिल्पा शिरोडकर ने बेटी और फैमिली के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी बेटी के लिए… तू ही वो लड़की है, जो मेरे अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखती है! तू ही वजह है कि मेरा दिल खुश रहता है.हमेशा वैसी ही रहना और हमेशा शाइन करती रहना! लव यू.”
–
एमटी/एएस