जनवरी से सितंबर तक चीन के वैदेशिक गैर वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश में 11.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज

बीजिंग, 20 दिसंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार इस जनवरी से नवंबर तक चीन का वैदेशिक गैर वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 1 खरब 28 अरब 63 करोड़ अमेरिकी डॉलर दर्ज हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 11.2 प्रतिशत बढ़ा.

बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण देशों में चीनी उद्यमों का गैर वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 3,017 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 5.1 प्रतिशत बढ़ा. इस साल के पहले 11 महीनों में चीन उद्यमों के विदेशी अनुबंध परियोजनाओं में 1 खरब 40 अरब 23 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार पूरा किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि से 3.4 प्रतिशत बढ़ा.

नए हस्ताक्षरित अनुबंधों की धनराशि 1 खरब 98 अरब 79 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी, जो पिछले साल की समान अवधि से 11.9 प्रतिशत बढ़ा. बेल्ट एंड रोड सह निर्माण देशों में अनुबंधों परियोजनाओं में चीनी उद्यमों की कारोबार रकम 1 खरब 16 अरब 14 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 2.5 प्रतिशत बढ़ी.

नए हस्ताक्षरित ठेकों की रकम 1 खरब 67 अरब 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 11.8 प्रतिशत बढ़ी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/