बेंगलुरु, 24 मार्च . कर्नाटक की सियासत में इन दिनों कई मुद्दों को लेकर चर्चा गर्म है. गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हालिया मुलाकात पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि दोनों के बीच क्या बात हुई. यह मुलाकात सीएम के घुटने में चोट लगने के बाद पहली बार हुई थी.
परमेश्वर ने कहा, “हमें इस बैठक का मुद्दा नहीं मालूम. दोनों ने अंदर क्या बात की, यह कोई नहीं जानता. ऐसी स्थिति में मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी कैसे कर सकता हूं, जब तक मुझे इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं हो.”
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता केएन राजन्ना पर हनी ट्रैपिंग के आरोपों ने भी सुर्खियां बटोरीं. गृह मंत्री ने इस पर कहा, “न मुझे न ही सीएम को अभी तक कोई औपचारिक शिकायत मिली है. शिकायत मिलने के बाद ही हम कुछ करेंगे.”
उन्होंने बताया कि वह कल राजन्ना के साथ थे और कोई गड़बड़ नहीं दिखा. परमेश्वर ने आगे कहा, “कार्रवाई का कारण जानने के लिए पहले एफआईआर जरूरी है. बिना शिकायत के मैं कुछ नहीं कर सकता. इस बारे में ज्यादा बोलना ठीक नहीं समझता.”
आज सीएम ने आंतरिक आरक्षण को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है.
गृह मंत्री ने कहा, “मैं इस बैठक में शामिल होने जा रहा हूं. देखते हैं कि वहां क्या चर्चा होती है.”
इस बैठक से राज्य में आरक्षण नीति पर नई दिशा तय होने की उम्मीद है.
वहीं, मंत्रियों के कथित फोन टैपिंग के आरोप भी चर्चा में हैं. सूत्रों के हवाले से आई खबरों पर गृह मंत्री ने कहा, “हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत दर्ज होने के बाद ही हम आगे देखेंगे. फिलहाल मैं इस संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. आगे इसे लेकर को भी स्थिति पैदा होगी, उसे आधार पर कदम उठाए जाएंगे.”
–
एसएचके/