बर्थडे स्पेशल: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, इन स्टार्स ने बटोरी हैं खूब लोकप्रियता

नई दिल्ली, 1 सितंबर . छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक लगभग हर सितारे की जिंदगी से हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. कोई आर्थिक तंगी, तो कोई अपने भारी वजन या सांवले रंग की मार झेल रहा होता है. कुछ स्टार ऐसे भी हैं, जिनके संघर्ष की कहानी अगर सुनने बैठ जाएं तो शायद आंखों में आंसू आ जाए.

आज (1 सितंबर) को ऐसे ही चार सेलिब्रिटी का जन्मदिन है, जो तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. ये उन सितारों की कहानी है, जिनकी असफलताओं ने सफलता की इबारत लिखी.

दीपक डोबरियाल (आयु-49 वर्ष, 1 सितंबर 1975): बॉलीवुड की कई फिल्मों में दीपक नजर आ चुके हैं. ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी कई फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले इस एक्टर की कहानी बड़ी दिलचस्प है.

एक थिएटर आर्टिस्ट और कई नाटकों में दमदार एक्टिंग करने वाले इस एक्टर का सपना लीड एक्टर बनना था. लेकिन जब ये इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तब समय बहुत मुश्किल भरा रहा है और इन्हें जो रोल मिला उन्होंने बिना सोचे समझे उसे करने का फैसला किया.

कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु में उन्होंने ‘पप्पी जी’ की दमदार एक्टिंग की और सबके दिलों में बस गए. फिर वो दबंग 2, प्रेम रतन धन पायो, लखनऊ सेंट्रल और लाल कप्तान में नजर आए. उन्होंने इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम और इसके सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में भी काम किया.

राम कपूर (आयु-51 वर्ष, 1 सितंबर 1973): बढ़े हुए वजन के बावजूद इस एक्टर ने टेलीविजन पर राज किया और, अब फिल्में और वेब सीरीज में भी खूब लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.

राम कपूर का शुरुआत से ही वजह काफी बढ़ा हुआ था. इसके कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

लेकिन अपने बढ़े हुए वजन के बावजूद राम कपूर को उनके फैंस का भरपूर प्यार मिला.

राम कपूर ने सोनी टेलीविजन के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इस शो में राम कपूर के साथ एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी थीं. दोनों की जोड़ी को इसमें खूब पसंद किया गया था. खास बात ये है कि इस सीरियल में राम कपूर ने 40 साल की उम्र में इंटिमेट सीन किया था. ये सीन भी काफी चर्चा में रहा था.

इसके अलावा वो कई फिल्मों जैसे, हमशकल्स, लवयात्री, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कुछ कुछ लोचा है, मेरे डैड की मारुति जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. तो वहीं अब राम कपूर ‘अभय’ और ‘अभय 2’ जैसी वेब सीरीज से भी अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं.

जितेंद्र कुमार (आयु-34 वर्ष, 1 सितंबर 1990). इस एक्टर की आईआईटी से ओटीटी तक का सफर बड़ा अनोखा है. मजेदार बात ये है कि जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया ने आईआईटी से जुड़े स्टूडेंट्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसके बाद ‘पंचायत’ के सचिव जी के किरदार में तो उन्होंने गजब ही ढाह दिया.

अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने वाले जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज बाकी के एक्टर्स से काफी अलग होती है. कोटा फैक्ट्री और ‘पंचायत’ जैसी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के अलावा, वो कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी दे चुके हैं, जिनमें ‘चमन बहार’, ‘चीककेक’, कोटा फैक्ट्री, ‘ड्राई डे’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘टीवीएस पिचर्स’ जैसी फिल्में-सीरीज शामिल हैं.

आमिर अली, (आयु -42 वर्ष, 1 सितंबर 1981): आमिर अली एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं. उनका जन्म 1 सितंबर 1981 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बजाज स्कूटर के विज्ञापन से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘कहानी घर घर की’, ‘वो रहने वाली महलों की’ जैसी कई फेमस सीरियल शामिल है.

पद्मा लक्ष्मी, अमेरिकी अभिनेत्री (आयु-54 वर्ष, 1 सितंबर 1970): पद्मा पार्वती लक्ष्मी वैद्यनाथन, जिन्हें पद्मा लक्ष्मी के रूप में जाना जाता है. ये एक भारतीय-अमेरिकी लेखिका, मॉडल और टेलीविजन होस्ट हैं. उनका जन्म 1 सितंबर 1970 को चेन्नई, भारत में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और बाद में टेलीविजन में काम करना शुरू किया. वह यूएस कुकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम टॉप शेफ को होस्ट कर चुकी हैं. पद्मा लक्ष्मी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

दुनिया भर में मशहूर लेखक सलमान रुश्दी और भारतीय मूल की दिलकश अमेरिकी हसीना पद्मा लक्ष्मी ने उम्र, देश और हर सीमा पार करते हुए एक दूसरे से शादी की. हालांकि, बेइंतहा प्यार और करीब पांच साल तक डेटिंग और फिर निकाह की यह रूमानी दास्तां आरोपों के जाल में फंसकर खत्म हो गई थी.

एएमजे/केआर