गणतंत्र दिवस: अमिताभ बच्चन से प्रियंका चोपड़ा तक, सितारों ने फैंस को दी बधाई (लीड-1)

मुंबई, 26 जनवरी . गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, राम चरण के साथ ही फिल्म जगत के अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को बधाई दी और इसे गौरवपूर्ण दिवस बताया.

बिग बी ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. अक्षय कुमार ने देश के बहादुर सैनिकों के बलिदान का सम्मान करते हुए एक्स हैंडल पर एक भावपूर्ण वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “कल के बलिदानों की वजह से हम आज स्वतंत्र हैं. आइए इस स्वतंत्रता का सम्मान करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!”

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट साझा कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक्स पर पोस्ट किया, “एकता, विविधता और प्रगति की भावना का जश्न मनाएं, जो राष्ट्र को परिभाषित करता है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”

राम चरण ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! हम हमेशा एक मजबूत, उज्जवल और गौरवशाली भारत के लिए एक साथ खड़े रहें.”

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “तिरंगा लहराते हुए एक ही बात याद आती है- यह देश मेरा घर है और इसकी शान मेरी पहचान हैप्पी रिपब्लिक डे.”

अभिनेता कमल हासन ने एक्स पर लिखा, “भारत एक सपने पर बना था, जहां हिंसा नहीं, शांति थी. भारत एक सपने पर बना था, जहां बिना किसी डर के आस्था का अभ्यास किया जा सकता था. भारत एक सपने पर बना था, जहां आवाजें खुलकर बोल सकती थीं और हर विचार की अपनी जगह थी. भारत एक सपने पर बना था, जहां संप्रभुता लोगों की थी, शक्तिशाली लोगों की नहीं. भारत एक सपने पर बना था, जहां एकता विविधता के धागों से बुनी गई थी. भारत एक सपने पर बना था, जहां संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं था, बल्कि राष्ट्र की अंतरात्मा थी. हमारे सामूहिक हाथों में एक राष्ट्र का भाग्य है जो बीतते दिन के साथ उज्जवल होता जाता है. आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”

इसके साथ ही सोनू सूद, अल्लू अर्जुन, अजय देवगन, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा, मोहनलाल, हेमा मालिनी, सुनील शेट्टी, धर्मेंद्र समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं दीं.

एमटी/एएस