राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी कभी स्थायी नहीं रहती : भाजपा नेता कोलंबकर

शिरडी, 12 जनवरी . महाराष्ट्र के शिरडी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का ‘महाविजयी प्रदेश अधिवेशन’ आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर ने भी शिरकत की और विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला बोला.

कोलंबकर ने नितिन गडकरी के भाषण की सराहना करते हुए कहा, “गडकरी का भाषण इतना प्रभावशाली था कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत का एहसास दिलाया. उनके शब्दों ने यह दिखाया कि जब हम बड़े काम करते हैं तो वातावरण कैसा सकारात्मक और उत्साही हो जाता है. साथ ही, गडकरी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में महाराष्ट्र किस दिशा में जाएगा. हम महाराष्ट्र को आगे ले जाने का काम करते रहेंगे. महाराष्ट्र दिन प्रति दिन विकास करता रहेगा.”

विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कोलंबकर ने कहा, “जब किसी के पास अपनी ताकत होती है तो वह राजनीति में आगे बढ़ता है, लेकिन अगर ताकत खत्म हो जाए तो आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं? संजय राउत कहते हैं कि हम पुराने मित्र थे, लेकिन राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी कभी स्थायी नहीं रहती. अगर साथ आना चाहते हैं तो स्वागत है, लेकिन राजनीति में पहले सही तरीके से सीखना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि किसी भी बात को सिर्फ कहने से काम नहीं चलता, बल्कि चुनाव जीतने के बाद ही आप अपना वादा पूरा कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि शिरडी में भाजपा के प्रदेश महाधिवेशन की पूर्व संध्या पर पहले दिन मंत्रियों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे, प्रदेश संगठन पर्व प्रभारी रविंद्र चव्हाण और अन्य आमंत्रित लोग उपस्थित थे.

पीएसएम/एकेजे