दिल्ली: यूपीएससी अभ्यर्थी निलेश के दोस्तों ने सुनाई दर्दनाक मौत की दास्तान

नई दिल्ली, 25 जुलाई . दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थी की मौत से उसके परिजन और मित्र बेहद दुखी हैं. इस दर्दनाक घटना के चश्मदीद और मृतक के दोस्तों ने से बात की.

उत्तर-प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला निलेश राय (26) दिल्ली के पटेल नगर में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. बीते सोमवार वह चाय पीकर वापस अपने पीजी लौट रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के चश्मदीद दिनेश ने बताया, “मैं अपने जिम के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान निलेश गेट को पकड़कर गली में आगे बढ़ रहा था. हमें लगा उसे मिर्गी आई है. मैंने उससे पूछा तो वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. फिर मैं और मेरे दोस्त उसकी तरफ मदद के लिए आगे बढ़े.”

लकड़ी और डंडे से उसे छुड़ाने की कोशिश की गई, लेकिन वह बुरी तरह से गेट से चिपक चुका था. घटना की सूचना तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड, और बिजली विभाग को दी गई, लेकिन वे एक घंटे देरी से मौके पर पहुंचे. तब तक निलेश की मौत हो चुकी थी.

निलेश के मित्र अभिषेक बताया कि वे ढाई साल से एक-दूसरे को जानते थे. वह यूपीएससी का एक प्रतिभाशाली अभ्यर्थी था. बेंगलुरु से उसने बीटेक किया था, जहां एडमिशन मिलना बहुत कठिन होता है. तीन प्रयास के बाद इस बार उसने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी.

निलेश अपने परिवार का एकलौता बेटा था. उसकी एक बड़ी और एक छोटी बहन है. घटना के एक रात पहले हम लोग अपने जीवन और करियर के बारे में चर्चा कर रहे थे. हम चाहते हैं कि सरकार उसकी आर्थिक मदद करे और घटना की निष्पक्ष जांच की जाए.

निलेश के एक और दोस्त ने बताया कि दोनों डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानते थे. पीजी में ही उनकी मुलाकात हुई थी. उसने कहा, “निलेश बहुत अच्छा था, उससे मेरी अक्सर बात होती थी. निलेश के माता-पिता से भी मेरी बात होती थी. जब यह घटना हुई तब मैं खाना खाने के लिए गया हुआ था.” उसने कहा कि यहां छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है. बिजली खंभों और तारों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

निलेश के मित्र आदित्य ने बताया कि वो लाइब्रेरी से वापस लौट रहा था. पटेल नगर इलाके में जलभराव की समस्या बहुत ज्यादा है. उस दिन निलेश की जगह हमारे साथ भी हादसा हो सकता था. बारिश के दौरान सरकार को बिजली खंभों और तारों को लेकर एहतियात बरतनी चाहिए.

आप नेता और मंत्री आतिशी के मुताबिक दिल्ली के मुख्य सचिव को घटना की जांच के लिए एक समिति बनाने का आदेश दिया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले दिनों करंट लगने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ भ्रष्टाचार की वजह से इन दोनों युवकों की मौत हुई है.

एसएम/एकेजे