संभल, 17 जनवरी . उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद से लगातार जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद के आस-पास जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए.
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बार 31 मजिस्ट्रेट लगाए गए थे. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई. बैरिकेडिंग भी की गई थी. इसके अलावा पीस मीटिंग का आयोजन थाने स्तर पर किया गया. जितने मौलवी हैं, उन्होंने शांति व्यवस्था की अपील भी की थी. सब कुछ शांति और कुशलता से सम्पन्न हुआ है.
ज्ञात हो कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग भी की थी, जिससे हालात बिगड़ गए थे. उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग भी लगा दी थी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इसके बाद से प्रशासन वहां सक्रिय है. हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है.
–
विकेटी/एएस