अयोध्या, 4 जनवरी . यूरोपीय देश फ्रांस से भारत घूमने आई एक फ्रेंच महिला अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम के मंदिर में दर्शन पहुंची. यहां पहुंचने पर पुलिस की कार्यकुशलता ने फ्रेंच महिला को बड़ा प्रभावित किया. इस बात का जिक्र महिला ने अयोध्या पुलिस द्वारा जारी वीडियो में किया.
अयोध्या पुलिस ने महिला का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया. इसमें अयोध्या पुलिस ने कैप्शन दिया, “अतिथि देवो भव! फ्रांस से अयोध्या दर्शन करने आईं महिला पर्यटक द्वारा अयोध्या पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था, विशेषकर पुलिसकर्मियों की विनम्रता, पेशेवर दक्षता एवं सुरक्षा व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.
अयोध्या पुलिस श्रद्धालुओं की सेवा में सदैव तत्पर है.”
फ्रेंच महिला ने वीडियो में कहा, “मैं अयोध्या में पुलिस की कार्यकुशलता और स्वागत से बहुत प्रभावित हूं. एक विदेशी होने के नाते, भारत यात्रा करना और खासकर एक अकेली महिला के रूप में यात्रा करना बहुत खास अनुभव हो रहा है. मेरे लिए, इसने भारत में मेरे अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया. मुझे सुरक्षित, आरामदायक महसूस हुआ और आपकी संस्कृति के हर पहलू को समझने का मौका मिला. पुलिस बहुत ही विनम्र, दयालु थी, और उन्हें संस्कृति और इतिहास का गहरा ज्ञान था. मेरे लिए, यह भारत के बारे में मेरी धारणा को पूरी तरह से बदलने वाला अनुभव था. मैं बहुत-बहुत आभारी हूं. इसके अलावा, यह बहुत ही प्रभावशाली था, क्योंकि मैं साइकिल से आई थी. मैंने बस अपने नेपाल पुलिस मित्र को व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा और कुछ ही घंटों में उन्होंने मुझसे संपर्क किया, और मुझे एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाया जो अंग्रेजी बोलता था, जो बहुत सारी सांस्कृतिक जानकारी रखता था, और जिसने मेरे सभी सवालों के जवाब दिए, और जहां मैं सुरक्षित रह सकती थी. मुझे भारत में इससे बेहतर स्वागत की उम्मीद नहीं थी.”
–
पीएसएम/