New Delhi, 21 अगस्त . India के Prime Minister Narendra Modi के बाद फ्रांस के President इमैनुएल मैक्रों ने social media प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने भारतीय Prime Minister से बातचीत की जानकारी दी. खास बात यह है कि फ्रांस के President ने हिंदी में पोस्ट किया.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से टेलीफोन पर यूक्रेन युद्ध को लेकर शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा की.
इसके साथ ही फ्रांस के President इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि हम New Delhi में आयोजित होने वाले एआई पर शिखर सम्मेलन के लिए काम कर रहे हैं.
फ्रांस के President इमैनुएल मैक्रों ने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी को टैग किया और लिखा, “मैंने अभी-अभी Prime Minister Narendra Modi से बात की है. हमने यूक्रेन में युद्ध पर अपनी स्थिति पर सहमति जताई ताकि यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा की मजबूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ सकें. व्यापार के मुद्दों पर, हम सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं, यही हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की कुंजी है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”पिछले साल फरवरी में पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के बाद हम 2026 में New Delhi में आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं. अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए हमने 2026 में जी-7 की फ्रांसीसी अध्यक्षता और ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता की तैयारी में मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है.”
इससे पहले Prime Minister मोदी ने social media के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने फ्रांसीसी President मैक्रों से बातचीत की.
Prime Minister मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र President मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराई.”
–
एसके/एबीएम