बीजिंग, 25 सितंबर . भारत स्थित चीनी दूतावास के समर्थन में भारतीय एक्यूपंक्चर सोसायटी ने 21 सितंबर को चीन की सहायता में भारतीय चिकित्सा दल के चीन आने की 86वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे भारत में निःशुल्क एक्यूपंक्चर क्लिनिक कार्यक्रम शुरू कर कोटनिस स्वास्थ्य एवं शिक्षा केंद्र को एक एम्बुलेंस दान की.
चीनी मिनिस्टर काउंसलर वांग शिनमिंग, पंजाब विधान सभा के सदस्यों, विभिन्न जगतों के मित्रवत व्यक्तियों और संवाददाताओं समेत सौ से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस मौके पर चीनी मिनिस्टर काउंसलर वांग शिनमिंग ने कहा कि 86 साल पहले डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस समेत भारतीय चिकित्सकों ने आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई में चीनी लोगों को सहायता दी. चीनी लोग हमेशा उनकी याद करते हैं. दुनिया के विभिन्न देश साझा भविष्य वाला समुदाय हैं. चीन इसका पक्षधर है कि विभिन्न देशों के लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं और विभिन्न सभ्यताएं एक-दूसरे के प्रति सहनशीलता रखती हैं और सीखती हैं, ताकि मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जा सके.
बताया जाता है कि भारतीय एक्यूपंक्चर सोसायटी के 15 सदस्य संगठन डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस की भावना का विकास करने के लिए तीन महीनों तक निःशुल्क चिकित्सा उपचार करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/