Friday , 31 March 2023

लोन के नाम पर 1 करोड़ रुपए की ठगी

डोंबिवली . मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक गांव के डॉक्टर और उसके तीन साथियों से चेन्नई की एक कंपनी ने 10 करोड़ रुपए का कर्ज देने का झांसा देकर एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित डोंबिवली के पास सोनारपाड़ा गांव के रहने वाले हैं.

डॉ. हर्षवर्धन ठाकुर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कंपनी और उसके निदेशक एवं अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में पीड़ित ने कहा कि दिसंबर 2020 में कंपनी और अन्य आरोपियों ने 10 करोड़ रुपए का कर्ज दिलाने का झांसा दिया. उन्होंने पीड़ित से कई किस्तों में 82.50 लाख रुपए लिए लेकिन कभी कर्ज की व्यवस्था नहीं की.

पीड़ित द्वारा कंपनी से विरोध करने पर कंपनी ने उसे 30.30 लाख रुपए वापस कर दिए लेकिन शेष राशि का भुगतान नहीं किया गया. शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने तीन अन्य लोगों को भी इसी तरह से धोखा दिया और सामूहिक रूप से शामिल राशि 10860000 रुपए है. पुलिस ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने तीन अन्य लोगों को भी इसी तरह से ठगा है और कुल राशि 1 करोड़ 8 लाख 60 हजार रुपए है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Check Also

जल्द होगा आलिया और नवाजुद्दीन का तलाक, पत्नी बोलीं- बच्चों की कस्टडी के लिए लडूंगी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने …