
पाली के रानी थाने में एक व्यक्ति ने नाता विवाह कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया कि 3 लाख रुपए देकर उसने शादी की. उसके ससुराल वालों ने और रुपए मांगें तो देने से इंकार कर दिया. तो पत्नी पीहर जाकर बैठ गई और 3 लाख रुपए वापस नहीं दे रहे और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की.
रानी SHO महेन्द्रसिंह ने बताया कि रानी गांव निवासी 28 साल के मुकेश पुत्र कपुराराम प्रजापति ने कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कराया. जिसमें बताया कि कोट बालियान गांव निवासी मांगीलाल पुत्र घीसाराम प्रजापत की बेटी पूनम का तलाक हो चुका था. उससे शादी करवाने के नाम पर आरोपी मांगीलाल ने उनसे रुपए और गहने मांगे. इस पर 2 लाख रुपए और सोने-चांदी के गहने 8 जून 2021 को मांगीलाल प्रजापत को दिए. उसके बाद पूनम उसके साथ पत्नी की तरह रही. फिर मां के ऑपरेशन की बात कहते हुए मांगीलाल प्रजापत ने एक लाख रुपए मांगे. इस पर 20 सितम्बर 2021 को 1 लाख रुपए और दिए. लेकिन यहां पर ही वे शांत हुए नहीं और परिवार के किसी सदस्य की मौत होने पर तीन लाख रुपए मांगें देने से मना किया तो उसकी पत्नी पूनम पीहर जाकर बैठ गई और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है. रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने जो 3 लाख रुपए दिए थे वे भी वापस नहीं लौटा रहे. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की.