सिडनी, 25 फरवरी . मेलबर्न के उत्तरी इलाके में तीन युवक पर चाकू से हमला किया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले में चार किशोरों को गिरफ्तार कर चुकी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को शाम करीब 7:30 बजे ब्रॉडमेडोज़ (जो मध्य मेलबर्न से 15 किमी उत्तर है) के एक इलाके में एक रिटेल स्टोर की पार्किंग में झगड़ा हुआ और चाकू से हमला किया गया.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने 40 और 18 साल के दो लोगों घायल अवस्था में पाया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटनास्थल से कुछ किशोरों को भागते हुए देखा.
पुलिस की एयर ब्रांच को उस इलाके में भेजा गया, और उन्होंने समूह को एक घर में प्रवेश करते हुए देखा.
जासूसों और महत्वपूर्ण घटना प्रतिक्रिया टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर तीन 19 साल के और एक 18 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया, सभी युवक थे.
समूह का पांचवां सदस्य, जो 14 साल का था. वो भी लड़ाई में घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने कहा कि वे घटना के बारे में उससे पूछताछ करने की उम्मीद कर रहे हैं.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि झगड़ा तब शुरू हुआ, जब 40 साल और 18 साल के युवक कार पार्किंग में हेडफोन की एक जोड़ी ढूंढने गए, जो शाम को पास के शॉपिंग सेंटर से चोरी हो गई थी.
19 साल के एक हमलावर पर गंभीर हिंसा, मारपीट और डकैती के दौरान जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के तहत उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है.
18 साल के युवक पर जानबूझकर और लापरवाही से चोट पहुंचाने और झगड़ा करने का आरोप है. वहीं, अन्य दो 19 साल के युवकों पर झगड़ा करने, लापरवाही से चोट पहुंचाने, लात मारकर हमला करने और डकैती करने का आरोप लगाया गया है.
–
एसएचके