बरेली, 22 मार्च . उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक गंभीर हादसा सामने आया. नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक ईंट भट्ठे की कच्ची दीवार गिरने से पांच मजदूर मलबे में दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि अन्य चार की हालत गंभीर है. यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और रेस्क्यू टीम ने दो घंटे की मेहनत के बाद चार मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला, जो गंभीर रूप से घायल हैं. पांचवें मजदूर को करीब तीन घंटे बाद निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों में भारी आक्रोश है. उन्होंने हाईवे को जाम करने की कोशिश की, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू करते हुए भीड़ को वहां से हटाया.
घटना मीरगंज क्षेत्र के परौरा गांव के पास स्थित ‘दुर्गा ब्रिक फील्ड’ नामक ईंट भट्ठे में हुई. बताया जा रहा है कि मजदूर भट्ठे में ईंटों की भराई कर रहे थे, तभी भट्ठे की एक कच्ची दीवार अचानक गिर गई, जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए. चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी और क्रेन का इस्तेमाल किया गया.
गंभीर रूप से घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया. मृतक की पहचान छोटेलाल के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ईंट भट्ठे के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है.
बरेली की एसपी अंशिका वर्मा ने बताया कि चार लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. इनमें से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पांचवें व्यक्ति का शव गंभीर हालत में मिला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. स्थिति अब नियंत्रण में है और आगे की जांच की जाएगी.
–
एकेएस/एकेजे