अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

काबुल, 16 जून . उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रांतीय पुलिस मुख्यालय के बयान के हवाले से रविवार को बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात प्रांत के बगलान-ए-मरकजी जिले में हुई. वाहन सड़क से उतरकर दाहिनी ओर पलट गया था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

दुर्घटना के पीड़ितों में बगलान-ए-मरकजी जिले के पुलिस प्रमुख मुल्ला अख्तर मोहम्मद बी. भी शामिल थे.

भीड़भाड़ वाली सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और खराब हाईवे पर ट्रैफिक सिग्नल का अभाव अफगानिस्तान में दुर्घटनाओं के कुछ कारण हैं.

एफजेड/एबीएम