![]()
New Delhi, 23 नवंबर . चार नई श्रम संहिताओं से बेहतर वेतन, सामाजिक सुरक्षा और कामगारों का कल्याण सुनिश्चित होगा. इससे हर श्रमिक को समय पर वेतन मिलने में मदद मिलेगी. यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के सचिव जीसी आर्या ने Sunday को दी.
से बातचीत करते हुए जीसी आर्या ने कहा कि यह चार नई श्रम संहिता ऐतिहासिक हैं. इससे ‘विकसित India 2047’ विजन में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की साझेदारी सुनिश्चित होगी. इसके साथ ही, सामाजिक सुरक्षा बढ़ने से मजबूरों के जीवन स्तर में सुधार होगा.
छत्तीसगढ़ के धमतरी में से बातचीत करते हुए नंद यादव ने कहा कि केंद्र Government ने देश में नए श्रम कानूनों को लागू कर दिया. इनसे देशभर के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों के जीवन में बदलाव आने की उम्मीद है. चार नई श्रम संहिताएं बेहतर वेतन, सामाजिक सुरक्षा और कामगारों का कल्याण सुनिश्चित करेंगी. इनमें हर कामगार को समय पर न्यूनतम वेतन की गारंटी है, जिससे देरी, मनमानी और शोषण की गुंजाइश खत्म होगी.
ढालवेंद्र साहू ने कहा कि यह Prime Minister मोदी का महत्वपूर्ण कदम है. नए कानून न्यूनतम वेतन की गारंटी देता है और यकीनन इस कानून से मजदूरों का शोषण रुकेगा. साथ ही इस नए कानून से महिला श्रमिकों को बराबरी का दर्जा मिलेगा, जिससे उन्हें समान वेतन पाने में मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त ओवरटाइम पर दोगुने वेतन से मजदूरों की आमदनी बढ़ेगी.
रुद्र प्रताप साहू ने कहा कि पीएम मोदी के इस कदम से करोड़ों मजदूरों के जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा और मजदूर अब समृद्ध होंगे. इसके साथ ही अब ओवरटाइम करने पर मजदूरी भी डबल मिलेगी. इससे मजदूरों को उनका हक मिल पाएगा, जबकि पहले कई मजदूरों का कार्यस्थल पर शोषण होता था. लोगों का कहना है कि Government के नए श्रम कानून मजदूरों और देश के विकास में क्रांतिकारी कदम साबित होगा.
–
एबीएस/एबीएम