जगतियाल, 8 जुलाई . तेलंगाना के जगतियाल जिले में रहने वाली चार महीने की आयरा को “नोबेल बेस्ट टू आइडेंटिटी फ्लैश कार्ड” अवार्ड मिला है. बच्ची को 135 फ्लैश कार्ड याद हैं.
दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना के कटहलपुर मंडल के जगतियाल जिले से एक खबर सामने आई है. दरअसल, जगतियाल की एक चार महीने की बच्ची आयरा को “नोबेल बेस्ट टू आइडेंटिटी फ्लैश कार्ड” अवार्ड मिला है. अवार्ड मिलने से आयरा के परिवारवाले खुश हैं. 4 महीने की उम्र में बच्ची को 135 फ्लैश कार्ड याद हैं.
बता दें कि जैसे ही बच्ची ने चार महीने की उम्र में 135 फ्लैश कार्ड याद कर लिए, उसके पेरेंट्स ने नोबेल पुरस्कार के लिए आवेदन कर दिया. आयरा के माता-पिता इससे बहुत खुश हैं, माता-पिता का कहना है कि बच्ची को 135 कार्ड याद हैं. इसमें सब्जियां, कलियां, जानवर, झंडे आदि याद हैं, इसलिए उन्होंने नोबेल बुक ऑफ वर्ल्ड के लिए आवेदन किया.
गौरतलब है कि नोबेल संगठन ने मीडिया क्लिप में बच्चे की जांच की. जांच के बाद आयरा को “नोबेल बेस्ट टू आइडेंटिटी फ्लैश कार्ड” अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. इसी छोटी उम्र में इतने सारे फ्लैश कार्ड को याद करना लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.
–
पीएसके/