Tuesday , 21 March 2023

19 साल के युवक लविश का मर्डर करने वाले चारों नाबालिग, 3 पकड़े

चंडीगढ़‎ . शहर की काॅलोनियां में क्राइम पनप‎ रहा है. हर छोटे बच्चे से लेकर 25‎ साल तक के युवा चाकू से लेकर‎ कोई न कोई तेजधार हथियार अपने‎ पास रखता है. किसी छोटी सी‎ बात पर ही चाकू-छुरियां चल‎ जाती हैं. ताजा उदाहरण‎ सेक्टर-24 में वीरवार रात देखने‎ को मिला, जहां 4 युवकों ने रंजिश‎ में 19 साल के लविश का मर्डर‎ कर दिया.

बहराल सेक्टर-24‎ पुलिस चौकी ने तुरंत मर्डर का‎ केस दर्ज कर 3 नाबालिगाें काे‎ पकड़ा हैं. दो की उम्र 16-16‎ साल और एक की 17 साल है.‎ इन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया‎ है, जबकि चौथा नाबालिग फरार‎ चल रहा है.‎ कुछ दिन पहले मौलीजागरां में‎ मात्र कंधा टकराने पर एक युवक‎ को चाकू मार दिया. इस घटना में‎ छोटे भाई की मौत हो गई और बड़े‎ की पीठ पर भी चाकू मारे गए.‎ वहीं, पिछले महीने सेक्टर-39 में‎ माता के मंदिर के बाहर 25 साल‎ के युवक को चाकू मार दिया था.‎

सभी घटनाएं छाेटी-माेटी बाताें काे‎ लेकर हुई.‎ वहीं, मलोया थाना पुलिस ने‎ करण टैक्सी स्टैंड डड्डूमाजरा‎ काॅलोनी के नजदीक से एक 16‎ साल के नाबालिग को कमानीदार‎ चाकू के साथ पकड़ा है. पुलिस ने‎ अरेस्ट कर बाद में बाल सुधार गृह‎ भेज दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि‎ कॉलोनियों में अनपढ़ता और नशा‎ दूसरा कारण है.‎

Check Also

पुलिस की स्ट्राइक:139 बदमाश पकड़े :500 पुलिस सिपाही-अफसरों की 100 टीमें बनाई, 12 घंटे तक चली पूरी कार्रवाई

रविवार को उदयपुर पुलिस एक्शन मोड़ में दिखी. 500 अफसर-जवानों की 100 टीमें सुबह 5 …