जकार्ता, 13 सितंबर . इंडोनेशिया की एक अदालत ने बाली प्रांत के डेनपसार में एक तुर्की नागरिक को लूटने और गोली मारने के आरोप में मेक्सिको के चार नागरिकों को तीन साल और दस महीने की जेल की सजा सुनाई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी विजिटर वीजा धारक हैं.
डेनपसार जिला न्यायालय के जज पुतु सुयोगा ने फैसला पढ़ते हुए कहा, “आरोपी हिंसा के साथ चोरी करने और आपराधिक संहिता का उल्लंघन करने के दोषी हैं. अदालत प्रत्येक आरोपी को तीन साल और दस महीने की कैद की सजा सुना रही है.”
फैसले के अनुसार, आरोपियों ने जनवरी 2024 में बाली के बाडुंग में एक विला में लूटपाट और गोलीबारी की थी. उन्होंने पीड़ित की हिसलॉन ब्लू डायल घड़ी और करीब 6,000 डॉलर से भरा एक काला बैग चुराया और फिर उसके पेट में गोली मार दी.
झगड़े के दौरान, पीड़ित को गोली लगी, लेकिन वह बच गया.
जज सुयोगा ने कहा, “आरोपियों के अपराध ने बाली की छवि को खराब किया है और पीड़ित को आघात पहुंचाया है.”
–
एमके/जीकेटी