उदयपुर (Udaipur). अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी रोड स्थित अन्वेषण भवन के पास रविवार (Sunday) शाम को निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी मजदूरों को उपचार के लिए एमबी अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे सिविल डिफेंस को पुलिस (Police) कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि बड़ी रोड स्थित पुलिस (Police) अन्वेषण भवन के पीछे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक गिर गई है, जिसके नीचे चार मजदूरों के दबने की सूचना है. इस पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी का रेस्क्यू किया गया. बिल्डिंग के नीचे दबे चारों मजदूरों को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाल दिया गया. कार्रवाई में रेस्क्यू और रवि शर्मा, बने सिंह गुर्जर, कृष्ण दत्त पंवार, भूपेंद्र डांगी और वाहन चालक कैलाश मेनारिया मौजूद रहे. रेस्क्यू के दौरान रवि शर्मा की अहम भूमिका रही