गृहमंत्री शाह, योगी सहित आज चार मुख्यमंत्री काशी में करेंगे मंथन

वाराणसी, 23 जून . मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह Monday से काशी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान Chief Minister योगी उनका स्वागत करेंगे. मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Monday (23 जून) को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे.

बैठक में उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, Madhya Pradesh के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय भी रहेंगे. चारों प्रदेश के Chief Minister Monday शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत करेंगे. सभी अतिथि काशी कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे.

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 24 जून को करीब सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ताज होटल में प्रस्तावित है. बैठक को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक काशी में पहली बार हो रही है.

24 जून को प्रस्तावित 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे. होटल ताज में लगभग 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली बैठक में सुरक्षा और विकास समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी. बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत कई विशिष्टजन और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के वाराणसी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ने भी काशी की परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत करने की तैयारी कर ली है. गृह मंत्री का स्वागत 11 स्थानों पर किया जाएगा, जहां पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और सामाजिक वर्गों के लोग ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, डमरू दल और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करेंगे.

विकेटी/केआर