फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा और चरस रखकर तस्करी करने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 21 नवंबर . ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध तौर पर चरस और गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सामान की डिलीवरी करने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के पैकेट को इस्तेमाल कर नशे के समान की डिलीवरी करते थे.

आरोपी इंस्टीट्यूशनल एरिया के साथ-साथ बड़ी कंपनियों में लोगों को सामान सप्लाई करते थे. टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चिन्टू ठाकुर, बिन्टू उर्फ कालू, जय प्रकाश और वर्षा को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए लोगों से 20 किलो 390 ग्राम गांजा, 400 ग्राम चरस, घटना में इस्तेमाल एक कार, मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कंपनी के लिफाफे सहित अन्य सामान मिले हैं.

बरामद गांजा और चरस की अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच है. पुलिस के मुताबिक सभी अभियुक्त शातिर किस्म के तस्कर हैं. आरोपी वाट्सएप्प कॉल के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे और लोकेशन के आधार पर सप्लाई करते थे.

पुलिस से बचने के लिए शातिर फ्लिपकार्ट के लिफाफे खरीदकर नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे. इनकी सप्लाई दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा की कंपनियों और कई यूनिवर्सिटी में भी होने की बात सामने आई है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

पीकेटी/एबीएम

Check Also

बालाघाट में मेला घूमने गई महिला की चाकू से गोदकर हत्या

बालाघाट, 8 दिसंबर . मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार की देर रात एक …