पुलिस की वर्दी में करते थे लूट-डकैती की वारदात, चार गिरफ्तार

रांची, 15 मार्च . झारखंड में रांची, चतरा, लातेहार और हजारीबाग जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. रांची पुलिस ने इस गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो सेट वर्दी, मोबाइल और एयरगन बरामद किया गया है.

इसकी जानकारी रांची के ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गिरफ्तार अपराधियों में भीम कुमार रवि, राकेश साव, राहुल लोहरा और छोटू लोहरा शामिल हैं. सभी लातेहार जिले के चंदवा और हेरहंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने रांची के ग्रामीण इलाकों के अलावा चतरा, लातेहार और हजारीबाग जिले में लूट-डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है.

सभी के खिलाफ रांची के मैकलुस्कीगंज, चतरा के लावालौंग, लातेहार के बालूमाथ और हेरहंज के अलावा हजारीबाग के पतरातू थाना क्षेत्र में मामले दर्ज हैं. इन्हें गिरफ्तार करने वाली छापेमारी टीम की अगुवाई खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी कर रहे थे.

एसएनसी/एबीएम