नोएडा, 1 मार्च . नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एक बिल्डर के घर में डकैती डालने के आरोपी थे. इस मामले में पहले ही दिल्ली पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
डीसीपी रामबदन सिंह के मुताबिक, यह घटना 22 फरवरी 2025 की है, जब बिल्डर के घर में काम करने वाला एक नौकर राहुल (जो हाल ही में घर में आया था) ने दो साथी आरोपियों के साथ मिलकर डकैती की थी.
घर में अकेले पाकर आरोपियों ने अलमारी की चाबी लेकर सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य जरूरी कागजात चुराए. आरोपियों ने घर से फॉर्च्युनर गाड़ी भी चुराई, लेकिन गाड़ी को बाद में सेक्टर 61 के पास छोड़ दिया और फरार हो गए.
घटना के बाद थाना सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को चार आरोपियों अमित कुमार रावत, देवेंद्र कुमार उर्फ राहुल, गुड्डू कुमार कामत और रमन कामत को गिरफ्तार किया.
इन आरोपियों के कब्जे से कुल 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जबकि अब तक चोरी किए गए कुल 10 लाख 70 हजार रुपये बरामद हो चुके हैं. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इस डकैती को अंजाम देने के लिए पहले एक योजना बनाई थी. यह गैंग पहले से ही बिहार के मधुबनी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और घरेलू नौकरों के संपर्क में था.
आरोपियों ने एक फर्जी आधार कार्ड तैयार किया और नोएडा में एक कुक की नौकरी के लिए आवेदन किया. नौकरी पाने के बाद, उन्होंने योजना अनुसार बिल्डर के घर में चोरी की और फरार हो गए.
–
पीकेटी/एबीएम