
New Delhi, 31 अक्टूबर . India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवी Mumbai स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया. पूर्व Pakistanी क्रिकेटर दानिश कनेरिया महिला विश्व कप 2025 में India के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया ही विश्व कप खिताब अपने नाम करेगी.
पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने से कहा, “भारतीय महिला टीम इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उन्हें विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. India के पुरुष खिलाड़ियों ने एशिया कप जीता. अब भारतीय महिलाएं वनडे विश्व कप जीतेंगी. इसके बाद पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप को India जीतेगा.”
कनेरिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत टीम बताते हुए कहा, “India की महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में जाने के लिए उन्हें आत्मविश्वास मिला है. ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है. उनकी महिलाएं लड़कों के साथ भी खेलती हैं. उनका फिटनेस लेवल शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार मैच खेला, लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया.”
उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज-हरमनप्रीत कौर की तारीफ में कहा, “338 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है, लेकिन India ने शानदार बल्लेबाजी की. खासतौर पर जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली. उन्होंने क्रीज पर टिकते हुए टीम को जीत दिलाई. हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी साझेदारी शानदार थी. भारतीय टीम जल्द ही अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद टीम ने खुद को संभाला. निचले क्रम ने भी अपना अहम योगदान दिया. भारतीय महिला टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है. खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल शानदार है. फील्डिंग भी बेहतरीन है.”
Thursday को ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवरों में 338 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 119, जबकि एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए.
इसके जवाब में India ने 48.3 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया. जेमिमा रोड्रिगेज ने 134 गेंदों में 14 चौकों के साथ नाबाद 127 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में 89 रन की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई.
–
आरएसजी
