बिहार में पूर्व मंत्री गए थे जमीन कब्जा करने, पुलिस ने हथियारों के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार

बक्सर, 15 जुलाई . बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पूर्व मंत्री छेदी राम सहित पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन सभी पर हथियार के बल पर एक जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पूर्व मंत्री छेदी राम अपने साथियों के साथ सैदपुर गांव के पास एक विवादित जमीन पर कब्जा करने रविवार की शाम पहुंचे थे. ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी.

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया और सभी को बसंतपुर से गिरफ्तार कर लिया.

राजपुर के पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार ने सोमवार को को बताया कि पूर्व मंत्री छेदी राम की गाड़ी की तलाशी ली तो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. पूर्व मंत्री सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके वाहन से दो राइफल, 57 गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि अंबू चौबे ने जमीन कब्जाने को लेकर राजपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एमएनपी/एबीएम