बिहार : जदयू को झटका, पूर्व विधान पार्षद ने थामा कांग्रेस का दामन

पटना, 21 जुलाई . चुनावी राज्य बिहार में Monday को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने पार्टी का दामन थाम लिया.

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने जेडीयू का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सहित कई नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद से बात करते हुए विनोद कुमार सिंह ने कहा, “Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस की सदस्यता ली. कांग्रेस में मैं पूर्व में भी रहा हूं. कांग्रेस में रहते हुए छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि मैंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस और एनएसयूआई से की थी.”

जदयू छोड़ने के कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “जदयू में अब भगदड़ मचने वाली है. जदयू अब नहीं बचने वाला है. जदयू में यू हटा दीजिए, क्योंकि अब यह यूनाइटेड नहीं रहा. कुछ दिन पार्टी जनता दल बनकर रहेगी और चुनाव के बाद वो भी समाप्त हो जाएगी. अब जदयू की स्थिति ठीक नहीं रह गई है. जब नेता की स्थिति ठीक नहीं रह गई, तो पार्टी की स्थिति क्या होगी?”

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, “जदयू और लोजपा (रामविलास) में आने वाले दिनों में बहुत भगदड़ मचने वाली है. जदयू के लोग इसलिए भाग रहे हैं, क्योंकि अब वह पार्टी अस्तित्व में नहीं बची. वह अपना अस्तित्व खो चुकी है. जदयू मतलब सिर्फ नीतीश कुमार रह गया है, कोई दूसरा नेता इसमें नहीं है. भाजपा ने पूरी तरह से जदयू को हाईजैक कर लिया है.”

एससीएच/एबीएम