कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण का बड़ा बयान, ‘औरंगजेब की कब्र का महिमामंडन करना देश के खिलाफ’

बेंगलुरु, 18 मार्च . कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा विधायक डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने कांग्रेस और प्रियांक खड़गे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक आक्रमणकारी था, जिसने हमारी संस्कृति, धर्म और विश्वास को नष्ट किया. ऐसे व्यक्ति की कब्र का महिमामंडन करना देश के हित के खिलाफ है.

डॉ. अश्वथ नारायण ने कहा कि देश में औरंगजेब के प्रति कोई सद्भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम औरंगजेब द्वारा किए गए अत्याचारों को नहीं भूल सकते. आज भी लोग उसकी नीतियों और कृत्यों के खिलाफ गुस्सा जता रहे हैं. कांग्रेस इस पर क्यों नहीं बोलती? प्रियांक खड़गे क्यों नहीं बताते कि हम एक आक्रमणकारी को क्यों महिमामंडित करें? आप हमसे यह उम्मीद करते हैं कि हम उसके अत्याचारों को सही ठहराएं?

उन्होंने कहा कि प्रियांक खड़गे जैसे नेता ही देश की समस्याओं का कारण हैं. कांग्रेस सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए जनता के हितों की अनदेखी कर रही है. बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है और इसे रोकना जरूरी है.

भाजपा नेता ने कहा, “बांग्लादेशी घुसपैठ निश्चित रूप से हो रही है. इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना होगा. भविष्य में घुसपैठ न हो, इसके लिए सख्त उपाय जरूरी हैं. कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर को राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संभालना चाहिए.”

अंबेडकर और सावरकर को लेकर छिड़ी बहस पर अश्वथ नारायण ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर गलत बयानबाजी कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार नेहरू और बाबा साहेब अंबेडकर के बीच मतभेदों को छिपाने की कोशिश करती है.

उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से झूठ है. भाजपा इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने अंबेडकर के साथ क्या किया, इसे बार-बार उजागर किया जाना चाहिए. प्रियांक खड़गे सिर्फ बयानबाजी करते हैं, लेकिन कोई ठोस काम नहीं करते. अगर वे वास्तव में समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो सिर्फ राजनीतिक बयान देने के बजाय कुछ ठोस कदम उठाएं.”

रान्या राव केस पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं इस मामले पर प्रवक्ता नहीं हूं. प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व खुफिया निदेशालय जैसी एजेंसियां जांच कर रही हैं. सच जल्द सामने आएगा.”

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए काम कर रहे हैं और जनता के कल्याण की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने पूछा, “क्या वे शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता को प्राथमिकता दे रहे हैं? कांग्रेस को सिर्फ सत्ता और सरकारी खजाने से मतलब है. उन्हें समाज की भलाई की कोई परवाह नहीं है.”

डीएससी/जीकेटी