रेप केस में दोषी पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की सजा का ऐलान आज

बेंगलुरु, 2 अगस्त . एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट Saturday को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की सजा का ऐलान करेगी.

अदालत ने Friday को रेवन्ना को अश्लील वीडियो और बलात्कार मामले में दोषी ठहराया. मामले की सुनवाई न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने की.

दोषी प्रज्वल रेवन्ना और उसके वकील को दोषसिद्धि पर अपनी अंतिम दलीलें देने का मौका देने के बाद, अदालत Saturday को सजा की अवधि का ऐलान करेगी.

फैसला सुनाते ही रेवना भावुक हो गया और अदालत कक्ष में आंसू पोछते हुए दिखाई दिया. अदालत कक्ष से बाहर निकलने के बाद, एक कुर्सी पर बैठ रो पड़ा.

यह मामला केआर नागर की एक घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज कराई गई बलात्कार की शिकायत और अन्य आरोपों से संबंधित है. नागर ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अदालत ने इस मामले से जुड़े 26 सबूतों की समीक्षा की है. प्रज्वल रेवन्ना पर इसी तरह के तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं.

रेवन्ना को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और वो 14 महीने से जेल में है.

2024 के Lok Sabha चुनाव के दौरान प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न और उनकी रिकॉर्डिंग करने के कथित वीडियो सामने आए थे. इसके बाद, प्रज्वल देश छोड़कर भाग गया था. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और केंद्रीय मंत्री एचडी. कुमारस्वामी की सार्वजनिक अपील के बाद उसकी वापसी हुई थी. 31 मई 2024 को रेवन्ना के लौटने पर बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

प्रज्वल की कई जमानत याचिकाओं को सभी अदालतों ने सिरे से खारिज कर दिया था.

रेवन्ना मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

पुलिस ने इस विशेष मामले में पुख्ता सबूत जुटाए थे. उन्होंने पीड़िता का बयान दर्ज किया और यौन उत्पीड़न का वीडियो भी हासिल किया था.

डीकेएम/केआर