Bengaluru, 1 अगस्त . Bengaluru में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत ने Friday को पूर्व Prime Minister एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व जेडी(एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अश्लील वीडियो और बलात्कार मामले में दोषी ठहराया.
जज संतोष गजानन भट ने रवन्ना को दोषी करार दिया. अदालत Saturday को प्रज्वल रेवन्ना और उसके वकील को दोषसिद्धि पर अपनी अंतिम दलीलें देने का मौका देने के बाद सजा की अवधि का ऐलान करेगी.
प्रज्वल रेवन्ना को Friday को अदालत में पेश किया गया और जैसे ही फैसला सुनाया गया, अदालत कक्ष में बैठे-बैठे उसकी आंखों में आंसू देखे गए और वह उन्हें पोंछते नजर आए. कोर्ट रूम से बाहर निकलने के बाद वह कुर्सी पर बैठ गए और रो पड़े.
अदालत ने 30 जुलाई को कुछ स्पष्टीकरणों की आवश्यकता का हवाला देते हुए फैसले को टाल दिया था.
बता दें कि पिछले साल उन्हें गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में हैं.
यह मामला केआर नगर की एक घरेलू कामगार द्वारा प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दायर बलात्कार और अन्य आरोपों से संबंधित है. कोर्ट ने इस मामले में 26 सबूतों की जांच की है. प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इसी तरह के तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं.
2024 के Lok Sabha चुनाव के दौरान कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते और उसे रिकॉर्ड करते नजर आए थे. इसके बाद प्रज्वल देश छोड़कर भाग गए. एक पीड़िता ने उनके खिलाफ Police में शिकायत दर्ज की थी. 31 मई, 2024 को Bengaluru लौटने पर उन्हें Bengaluru Police ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रज्वल की वापसी पूर्व Prime Minister एचडी देवेगौड़ा और Union Minister एचडी कुमारस्वामी की सार्वजनिक अपील के बाद हुई. प्रज्वल को Bengaluru सेंट्रल जेल में रखा गया है. उनकी कई जमानत याचिकाओं को सभी अदालतों ने खारिज कर दिया है.
चुनाव के दौरान एक वीडियो ने खासा हंगामा मचाया, जिसमें होलेनरसीपुरा के एक फार्महाउस में एक बुजुर्ग घरेलू कामगार के साथ कथित यौन उत्पीड़न दिखाया गया. वीडियो में महिला प्रज्वल से रिहाई की गुहार लगाती दिखी.
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले दर्ज किए थे. Police ने ठोस सबूत जुटाए, जिसमें पीड़िता का बयान, पीड़िता के कपड़ों से प्रज्वल के वीर्य के नमूने और यौन उत्पीड़न का वीडियो शामिल हैं.
–
पीएसके/डीएससी