पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार तेलंगाना के नगरकुर्नूल से बीआरएस उम्मीदवार

हैदराबाद, 22 मार्च . भारत राष्ट्र समिति ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी आर.एस. प्रवीण कुमार, जो इस सप्ताह की शुरुआत में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़कर बीआरएस में शामिल हो गए, तेलंगाना में नगरकुर्नूल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और बीआरएस एमएलसी पी. वेंकट रामी रेड्डी मेडक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

बीआरएस ने तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

प्रवीण कुमार ने बीआएरस का दामन थाम लिया है. उन्होंने दो दिन पहले 18 मार्च को ही बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले मायावती ने उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले बीआरएस का साथ छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी दावा किया है कि मायावती बीजेपी के दबाव में आ गई हैं.

बीआरएस प्रेसिडेंट बीएसपी के लिए दो लोकसभा सीटें छोड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं. बीआरएस प्रेसिडेंट की इस संदर्भ में गत 15 मार्च को वार्ता हुई थी. बसपा ने नगरकुर्नूल से ही प्रवीण कुमार को अपना उम्मीदवार भी बनाया था.

इसके अगले दिन प्रवीण कुमार ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. 2021 में आईपीएस के पद से सेवानिवृत लेने के बाद उन्होंने बीएसपी का दामन थामा था.

प्रवीण कुमार के कई बसपा नेताओं के साथ बीआरएस में शामिल होने के बाद केसीआर ने घोषणा की कि वह जल्द ही उन्हें पार्टी का महासचिव नियुक्त करेंगे.

वेंकट रामी रेड्डी ने टीआरएस (अब बीआरएस) में शामिल होने के लिए 2021 में सिद्दीपेट जिला कलेक्टर के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. बाद में वह विधान परिषद के लिए चुने गए.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीआरएस ने प्रदेश में 9 लोकसभा सीटें जीती थी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने के बाद पार्टी को पिछले कुछ दिनों में कई झटके लगे हैं. इसके चार मौजूदा सांसद कांग्रेस और भाजपा में शामिल हो गए हैं.

एसएचके/